क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मिशन ’’ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’’ के अन्तर्गत दून पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही। एक और हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर को PIT NDPS ACT (स्वापक औषधी और मन प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988) के तहत जिला कारागार में कराया गया निरूद्व। अभियुक्त लगातार मादक पदार्थाे की तस्करी मेें था सक्रिय। एसएसपी अजय सिंह की नशा तस्करों के विरुद्ध मुहीम जारी। पूर्व में कई बार एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट तथा अन्य आपराधिक मामलों मे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल।नशा तस्करों के विरूद्व PIT NDPS ACT के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है निर्देश। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट तथा अन्य आपराधिक मामलों के लगभग 02 दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत। कई अन्य बड़े नशा तस्कर भी है दून पुलिस के निशाने पर, जेल जाना तय।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मिशन ’’ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 ’’ को सकार करने तथा मादक पदार्थाे की तस्करी में प्रभावी रोकथान लगाते हुए तस्करी में लिप्त नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं, साथ ही जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व PIT NDPS ACT (स्वापक औषधी और मन प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988) के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशो के क्रम में कोतवाली सहसपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नशा तस्करों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम गठित की गई है। गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थाे की तस्करी में सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अकलीम पुत्र अली हसन के आपराधिक इतिहास के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई, तो अभियुक्त वर्तमान में भी मादक पदार्थाे की तस्करी में सक्रिय होने की जानकारी मिली, जिस पर अभियुक्त के विरूद्व PIT NDPS ACT में कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय से समस्त दस्तावेज प्राप्त करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई तथा अभियुक्त को PIT NDPS ACT के तहत निरूद्व किये जाने हेतु रिपोर्ट एसएसपी देहरादून के माध्यम से सचिव, गृह, उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित की गई, जिस पर सचिव, गृह उत्तराखण्ड शासन महोदय द्वारा अभियुक्त अकलीम पुत्र अली हसन को PIT NDPS ACT के तहत जिला कारागार में निरूद्व किये जाने के आदेश जारी किये गये।
जिस पर आज दिनांक 21-12-25 को सहसपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त अकलीम पुत्र अली हसन को उक्त आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर निरूद्व (DETAIN) हेतु जिला कारागार सुद्वोवाला में दाखिल किया गया। पूर्व में भी एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर नशा तस्करों को PIT NDPS ACT के तहत जिला कारागार सुद्वाोवाला में निरूद्व कराया गया था। निरुद्ध अभियुक्त लगातार मादक पदार्थाे की तस्करी में सक्रिय था, अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहसपुर, विकासनगर तथा नेहरु कॉलोनी में एनडीपीएस एक्ट तथा अन्य आपराधिक मामलों के लगभग 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अकलीम पुत्र अली हसन निवासी ग्राम ढाकी सहसपुर देहरादून
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अकलीम
1. मु0अ0सं0 206/12 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सहसपुर,देहरादून।
2. मु0अ0सं0 34/13 धारा 8/20 NDPS ACT थाना नेहरु काँलोनी,देहरादून।
3. मु0अ0सं0 35/13 धारा 25/4 आर्मस् एक्ट थाना नेहरु काँलोनी,देहरादून।
4. मु0अ0सं0 41/13 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नेहरु काँलोनी,देहरादून।
5. मु0अ0सं0 36/15 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सहसपुर,देहरादून।
6. मु0अ0सं0 161/17 धारा 8/20/21 NDPS ACT थाना सहसपुर,देहरादून।
7. मु0अ0सं0 82/18 धारा 110 द0प्र0सं0 थाना सहसपुर,देहरादून।
8. मु0अ0सं0 471/18 धारा 8/21 NDPS ACT थाना सहसपुर,देहरादून।
9. मु0अ0सं0 260/19 धारा 8/21 NDPS ACT थाना विकासनगर,देहरादून।
10. मु0अ0सं0 184/20 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सहसपुर,देहरादून।
11. मु0अ0सं0 291/21 धारा 8/21/60 NDPS ACT थाना सहसपुर,देहरादून।
12. मु0अ0सं0 189/22 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सहसपुर,देहरादून।
13. मु0अ0सं0 106/23 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सहसपुर,देहरादून।
14. मु0अ0सं0 1/24 धारा 8/21 NDPS ACT थाना सहसपुर,देहरादून।








