क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) के अध्यक्ष/ हेड कोच पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, रेफरी और इंटरनेशनल कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की डी एफ का 15वॉ विंटर फुटबाल कैंप 2025 का सुभारम्भ 26 दिसम्बर से 15 जनवरी 2026 तक सुबह 7.30 से 9.30 सुबह तक रायपुर चौक, गूलर घाटी रोड, भागीरथी एन्क्लेव देहरादून मे होगा।
जिसमें खिलाड़ियों की उम्र 5 साल से 19 साल के गर्ल्स और बॉयज प्रतिभाग कर सकते है डॉ रावत ने बताया की जिसमें खिलाड़ियों को फुटबाल की बारीकीयों से अवगत कराया जायेगा स्कील, स्टेमिना, ड्रिबलिंग, शूटिंग, पासेस, फुट वर्क, चेस्ट वर्क, हेड वर्क आई कोंटेक्ट, पोजीशन गोल कीपर, स्टॉपर, मिडफीलडर, फॉरवर्ड, फीफा लौ ऑफ़ द गेम्स से अवगत कराया जायेगा जिससे खिलाडी आगे चलकर अपना भविष्य बना सके और साथ ही साथ फ़ास्ट फुट ना खाना, नशे से दूर रहना, मोबाइल से दूर रहना बताया जायेगा।
एक अच्छा इंसान बने सिखाया जायेगा।
कैंप मे बेस्ट कोच के द्वारा कोचिंग दी जाएगी, गरीब होनहार बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी।








