Big News : सीएम धामी पहुंचे उत्तरकाशी में केदारकांठा पर्यटन-तीर्थाटन शीतकालीन महोत्सव में… फूल-मालाओं के साथ हुआ सीएम धामी का भव्य स्वागत… मातृशक्ति ने स्नेह स्वरूप मुख्यमंत्री पर बरसाए फूल

0
8

क्रांति मिशन ब्यूरो

उत्तरकाशी‌।‌ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे सांकरी, उत्तरकाशी में आयोजित केदारकांठा पर्यटन-तीर्थाटन शीतकालीन महोत्सव में। फूल-मालाओं के साथ हुआ सीएम धामी का भव्य स्वागत। मातृशक्ति ने स्नेह स्वरूप सीएम धामी पर बरसाए फूल।

सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में पर्यटन ने छुए हैं नए आयाम। चार साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे उत्तराखंड। प्रदेश की लोक कला एवं लोक संस्कृति को मिल रही नई पहचान। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी किया अवलोकन।