भुवन उपाध्याय
देहरादून। सीमांत पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना ब्लाक के ग्राम बचकोट के मूल निवासी एवं चंपावत जिले के टनकपुर में रह रहे नैतिक उपाध्याय पुत्र विपिन चंद्र उपाध्याय का अंडर 14 उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। नैतिक क्लास 8th में सिटी कान्वेंट स्कूल खटीमा में अध्ययन कर रहा है।
नैतिक का राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी अंडर 14 के लिए सिलेक्शन हुआ है। CAU उत्तराखंड में सलेक्शन होने पर सिटी कान्वेंट स्कूल खटीमा के विद्यालय परिवार ने नैतिक को बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।राज सिंह डूंगरपुर के सभी मैच मध्य प्रदेश के भोपाल में 16 जनवरी से लीग मैच खेले जाएंगे। नैतिक 78 यूके बीएन NCC, हल्द्वानी के कैडेट भी हैं।








