मकर संक्रांति/खिचड़ी पर्व के उपलक्ष पर ‘खिचड़ी कार्यक्रम’ में आरएसएस के प्रांत प्रचारक डा शैलेन्द्र ने सामाजिक समरसता, एकता, सेवा परंपरा और भारतीय परिवार परंपरा की महत्ता पर विशेष बल दिया

0
10

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। मकर संक्रांति/खिचड़ी पर्व के उपलक्ष पर देहरादून महानगर (दक्षिण) के केदारनगर शाहनगर सेवा बस्ती में ‘खिचड़ी कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अत्यंत हृदयस्पर्शी और प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। उन्होंने अपने संबोधन में सामाजिक समरसता, एकता, सेवा परंपरा और भारतीय परिवार परंपरा की महत्ता पर विशेष बल दिया।

प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समाज को एकजुट रहने और सेवा भाव को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया। डॉ शैलेंद्र ने कहा की एक दूसरे से दूरी और उच्च नीच का भाव छोटे-बड़े का भाव यह सब हमारे समाज को कमजोर करते हैं आखिर जन्म और मरण ईश्वर के ही हाथ में है इसलिए हम भेदभाव करने वाले कौन हैं और क्यों विकृति है ही बुरा ही पाप कर हम कर सकते हैं मकर संक्रांति भगवान सूर्यनारायण के उत्तरायण होने का मकर राशि में प्रवेश करने का एक महान दिवस है और खिचड़ी का महत्व समाज में सब मिलजुल कर जिस तरह से गुड़ और तिल आपस में मिलकर रहते हैं वही हिंदुत्व का प्राकृतिक और श्रेष्ठ भाव है।उसी के साथ हमें चलना चाहिए नहीं तो हम जब एकता के भाव से दूर हुए हैं हमारा देश टूटा है धर्म कमजोर हुआ है समाज में बहुत सारी बुराइयों ने जन्म लिया है इसलिए हमारे पर्व हमको जोड़ते हैं समर्थ समाज की दिशा हमारी संकल्पना है।

तत्पश्चात प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र और सभी ने साथ बैठकर खिचड़ी प्रसाद गृहण किया।

कार्यक्रम में नगर संघचालक, कार्यवाह, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख एवं सेवा बस्ती के सभी नागरिक सम्मिलित हुए।