दें बधाई : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री धामी के छोटे बेटे प्रभाकर का कर्णवेध संस्कार वैदिक विधि-विधान से संपन्न हुआ

0
33

भुवन उपाध्याय 

देहरादून। बसंत पंचमी के पावन एवं मांगलिक अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के छोटे बेटे प्रभाकर का कर्णवेध संस्कार (कर्ण छेदन) वैदिक विधि-विधान से संपन्न हुआ। इस विशेष संस्कार को लेकर प्रभाकर स्वयं भी अत्यंत उत्सुक, प्रसन्न और जिज्ञासु था, जिससे यह पल और भी स्मरणीय बन गया। कर्णवेध संस्कार में प्रभाकर को दादी (आमा), पिता, मां, बड़े भाई दिवाकर सहित परिवार के सभी बड़ों का आशीर्वाद मिला।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा सनातन परंपरा में कर्णवेध को केवल एक संस्कार नहीं, बल्कि श्रवण शक्ति, बुद्धि, विवेक एवं आध्यात्मिक चेतना के जागरण से जोड़ा गया है। प्रभाकर को आशीष देते हुए मां गीता धामी ने कहा माँ सरस्वती से प्रभाकर के दीर्घायु, मंगलमय एवं यशस्वी जीवन की कामना करती हूँ।