क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। देहरादून फुटबाल एकेडमी (डी.एफ.ए. ) के संस्थापक अध्यक्ष एवं हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत (इंटरनेशनल, नेशनल अवार्ड से सम्मानित ) ने बताया की डी एफ ए के द्वारा आयोजित अंडर 12 ( 1जनवरी 2010 ) एवं अंडर 17 ( 1 जनवरी 2005) के उम्र के खिलाड़ियों का आयोजन मार्शल स्कूल ई सी रोड, देहरादून मे 12वॉ चेलेंज कप स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 18 जून ( शनिवार ) को आयोजित होगा। टीम को अपनी एंट्री 17 जून तक ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करनी होंगी 9319895526 पर।
अंडर 12 में 9 प्लस 5, कुल 14 खिलाडी होंगे और अंडर 17 मे 7 प्लस 3, कुल 10 खिलाडी होंगे। आधार कार्ड सभी खिलाड्यों को लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होगी।
एकेडमी के हेड कोच ने बताया की कोरोना काल के ढाई साल के बाद पहली ग्रासरूट की प्रतियोगिता होंगी। होनहार खिलाड़ियों को मिनरवा एकेडमी, ज़िंक फुटबाल एकेडमी आदि प्रोफेशनल एकेडमी और क्लब में भेजा जाएगा।
एकेडमी के द्वारा समय समय पर आल इंडिया गढ़वाल युथ कप, आल इंडिया दून कप, आल इंडिया उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट, उत्तराखंड सुपर लीग आदि छोटे बड़े टूर्नामेंट को 12 साल से कराते आ रही है जिसकी वजह से आज एकेडमी के हजारों खिलाडी, कोच और रेफरी का भविष्य बना है। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर,
टूर्नामेंट मे विजेता, उपविजेता को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए जायेंगे और समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी सर्टिफिकेट दिए जायेंगे।