जय हो : कन्या पूजन कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया मंत्री गणेश जोशी ने

0
133

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। शारदीय नवरात्र की महाष्टमी के शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी व सौरभ नांगिया द्वारा जीएमएस रोड स्थित कुर्मांचल भवन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सपरिवार मंदिर में पहुंचे। मंत्री जोशी ने मंदिर में पूजा अर्चना एवं हवन किया । अष्टमी पूजन कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की उपासना कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि एवं स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

अष्टमी तिथि पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपनी पत्नी, पुत्र तथा पुत्रवधु व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ कन्याओं को भोग लगाकर माता के स्वरूप कन्याओं की पूजा की। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि हमारी आस्था और श्रद्धा हमारे त्यौहार समाज को बड़ा संदेश देते हैं। आज के अधुनिक समाज में नवरात्र और अष्टमी पूजन जैसे त्यौहार बेटियों को बेटों के बराबर ही स्थान एवं महत्व और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने और उनका सम्मान करने व बेटियों के संरक्षण का संदेश देता है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सीएम धामी की पत्नी गीता धामी, जोगेंद्र पुंडीर सहित परिवार के अन्य सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।