क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो के राज्य निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने बताया भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधान कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है। जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आईएसआई मार्क, हालमार्किंग योजना के अंतर्गत हालमार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्कूलों में गठित मानक क्लब्स में दिनांक 04,05,2023 को हरिद्वार के राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर देहरादून के राजकीय अन्तर कालेज कौलागढ़ एवं राजकीय इंटर कालेज मियावाला में मानक लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
राजकीय इंटर कालेज मियावाला की मेंटर ममता नौटियाल द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल बसंत नौटियाल की मौजूदगी में मनोज डंगवाल लेक्चर gIC मियावाला द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के देहरादून कार्यालय की ओर से अभिषेक भारती एवं वेदांशी नागर द्वारा ओरिएंटेशन एवं मानक की जानकारी दी गई, जिसमें 20 छात्रों ने भाग लिया। यह गतिविधि ग्रुप में कराई गई, जिसमें 4 ग्रुप को पुरष्कार दिया गया।