- देहरादून शाखा के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने BIS के आनलाईन पोर्टल, क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) व मैंडेटरी आइटम्स BIS Care App से सम्बंधित जानकारी दी
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा होटल में एक दिवसीय इंडस्ट्रीज मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व सिरमौर जिले के 40 मैनुफैक्चरिंग के प्रतिनिधि शामिल हुए।
देहरादून शाखा के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने BIS के आनलाईन पोर्टल, क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) व मैंडेटरी आइटम्स BIS Care App से सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने मानकों, गाइडलाइंस और उत्पाद के परीक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उत्पादकों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई और आवश्यकताओं को समझाया।
कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा कार्यालय के सह निदेशक सौरभ कुमार चौरसिया, बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण नेगी, पंकज गुप्ता अध्यक्ष IAU, अनुपम दीवेदी D.D, हेमंत कउरीच सचिव IAU, डा हइरएशआ वर्मा CEO Han Agrocare Presents नीरज बिष्ट आदि मौजूद थे।