गर्व भरा समाचार … उत्तराखंड में सरकारी अधिसूचनाओं में विक्रम संवत एवं हिन्दू माह का होगा उल्लेख, मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

0
111

भुवन उपाध्याय 

देहरादून। सनातन धर्म संस्कृति के अनुपालन में उत्तराखंड राज्य के बाशिंदों के लिए आज गर्व भरा समाचार है। उत्तराखंड में सरकारी अधिसूचनाओं में विक्रम संवत एवं हिन्दू माह का होगा उल्लेख। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को इसके लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।‌ इससे हमारी सनातन धर्म संस्कृति आम जन तक पहुंच सकेगी। जन-जन के व्यवहार व बोलचाल में हिन्दू माह, तिथि, पक्ष, संवत इत्यादि आने लगेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लगातार जनहित में लीक से हटकर फैसले लेते आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशनों, उद्घाटन पट्टिकाओं एवं शिलान्यास शिलाओं में तिथि और वर्ष के साथ-साथ विक्रम संवत एवं हिन्दू माह (यथा फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष) का उल्लेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को आवश्यक आदेश तत्काल निर्गत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में जारी होने वाले सभी अधिसूचनाओं, शिलान्यास शिलाओं, उद्घाटन पट्टिकाओं में इन पारंपरिक समय-गणना मानकों का समावेश किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है।