भुवन उपाध्याय
देहरादून। सुनो शहर वालों… अब आपको सुबह की सैर करते वक्त सड़क किनारे फुटपाथ खाली मिलेंगे। पैदल चलने के लिए फुटपाथ मिलने से सड़क हादसे होने का खतरा न के बराबर होगा। नगर निगम देहरादून द्वारा सड़क एवं फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क किनारे लगी अस्थाई दुकानें और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है। नगर आयुक्त नमामी बंसल के निर्देशों के अनुपालन में, देहरादून निगम क्षेत्र में पांच जोनल जेब्रा फोर्स ने अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पहले ही दिन 85 अतिक्रमण हटाए गए और चालानी कार्रवाई के तहत 48 हजार 700 रूपए अर्थदंड वसूला। बस एक बात का नगर निगम की टीम ध्यान रखें कि… अतिक्रमणकारी दोबारा अतिक्रमण न करें।
नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा जैब्रा फोर्स का गठन करने के पश्चात आज दिनांक 01.05.2025 को 5 टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सड़क एवं फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिसमें 85 अतिक्रमण हटाते हुए उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही व ₹ 48700/- का अर्थदंड लगाया गया। नगर आयुक्त के नेतृत्व में ये कार्यवाही प्रतिदिन जारी रखते हुए देहरादून शहर को अतिक्रमण मुक्त करवाये जाने की तैयारी है ।