Big News : आपदाग्रस्त थराली पहुंचे मुख्यमंत्री धामी… बचाव एवं राहत कार्यों का लिया जायजा … प्रभावितों से मिल कर सुनी उनकी समस्याएं, अधिकारियों को प्रभावितों को हरसंभव सहायता दिए जाने के दिए निर्देश

0
25

प्रभावितों से मिल कर सुनी उनकी समस्याएं, अधिकारियों को प्रभावितों को हरसंभव सहायता दिए जाने के दिए निर्देश

क्रांति मिशन ब्यूरो

चमोली।  आपदाग्रस्त थराली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी… बचाव एवं राहत कार्यों का लिया जायजा … प्रभावितों से मिल कर सुनी उनकी समस्याएं, अधिकारियों को प्रभावितों को हरसंभव सहायता दिए जाने के दिए निर्देश।

थराली, कुलसारी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत बचाव कार्यों एवं अन्य सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुलसारी में आपदा राहत शिविर का निरीक्षण कर प्रभावित जनों से मुलाकात की और उन्हें आपदा की इस घड़ी में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। राहत शिविर में उपलब्ध व्यवस्थाओं के संबंध में पीड़ितों से फीडबैक भी लिया।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक सहयोग उन्हें समय पर एवं पूरी संवेदनशीलता के साथ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा इस आपदा में पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों एवं मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख की तत्काल सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही थराली में बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जिस पर प्रभावी कार्यवाही आरंभ हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ आपदा प्रभावित भाई-बहनों के साथ खड़ी है। हर प्रभावित परिवार के लिए आवश्यक सहयोग और राहत की सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।