Good News : सीमांत पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना ब्लाक के दूरस्थ गांव लमड़ा और नैनी के लिए सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू … ग्रामीणों में खुशी की लहर

0
289

भुवन उपाध्याय 

कनालीछीना (पिथौरागढ़)। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के कनालीछीना ब्लाक के दूरस्थ गांव लमड़ा और नैनी के बाशिंदों के लिए आज, दिनांक 24 अगस्त, दिन रविवार खुशियां लेकर आया। इन गांवों के लिए आज सड़क निर्माण का शुभारंभ हो गया है। गांव वालों ने सड़क निर्माण के लिए बड़ा संघर्ष किया। सड़क निर्माण में कृषि भूमि अधिग्रहण में आ रही अड़चन ने मार्ग निर्माण में रोड़े अटकाए रखे थे। अब जब यह अड़चन दूर हुई तो सड़क निर्माण कार्य शुरू हो सका है।

बता दें कनालीछीना बाजार पहुंचने के लिए लमड़ा, नैनी, भनालीजर के लोगों को मुख्य सड़क (मोटर मार्ग) तक पहुंचने के लिए बड़े ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लमड़ा वालों को करीब 2 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर कसपतिया तक पहुंचना पड़ता है। यहां से वाहन सुविधा उपलब्ध है। बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए दिक्कतें होती हैं। गांव में कभी कोई बीमार हो गया तो उसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ‘डोली’ या फिर कुर्सी में डंडे बांधकर ले जाना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु अस्पताल लाने के लिए भी डोली एकमात्र साधन है।

लमड़ा और नैनी गांव की कई पीढ़ियां सड़क निर्माण की आस में स्वर्ग सिधार गईं। गांव के बड़े बताते हैं कि 70 के दशक में यहां के लिए सड़क स्वीकृत हुई थी लेकिन मार्ग निर्माण के लिए कृषि भूमि अधिग्रहण में पेंच आ गया। कुछ लोगों ने अपनी भूमि देने से इनकार कर दिया। जिस कारण लोग अब तक सड़क सुविधा से वंचित रह गए।

सड़क निर्माण नहीं होने के कारण खूबसूरत लमड़ा गांव से लोग पलायन कर गए। जिस गांव में जबरदस्त चहल-पहल रहती थी, वहां गिनती भर के 4-5 परिवार ही रह गए। सड़क नहीं होने के कारण गांव वालों ने कनालीछीना, पिथौरागढ़, खटीमा, हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार आदि स्थानों पर घर बना लिए।

आज सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाने से सभी के चेहरे खिल उठे हैं। गांव वालों का कहना है कि अब वे लोग फिर से अपने गांव में रह सकेंगे। सड़क निर्माण कार्य के शुभारम्भ सुअवसर पर पिथौरागढ़, कनालीछीना में रह रहे लमड़ा और नैनी के बाशिंदे पहुंचे और एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी मनाई।

ऐसे बनेगी सड़क

लमड़ा गांव के निवासी गिरीश उपाध्याय ने बताया सड़क कसपतिया से नैनी और फिर भनारीजर होते हुए लमड़ा गांव में हरचंद देवता के मंदिर तक बन रही है।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री धामी और विधायक चुफाल का धन्यवाद किया 

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहयोग करने के लिए क्षेत्रीय विधायक बिसन सिंह चुफाल का धन्यवाद किया है।