देहरादून। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी दिवंगत माताजी के लिए जिस प्रकार की गंदी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह न केवल निंदनीय है, बल्कि लोकतंत्र पर एक गहरा कलंक है।
श्री रावत ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आज नैतिक पतन की पराकाष्ठा पर पहुँच चुकी है। उन्हें यह स्वीकार नहीं कि एक गरीब माँ का बेटा, बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए, देश को निरंतर नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यह प्रहार केवल नरेंद्र मोदी जी पर नहीं है, बल्कि हर माँ के आँचल और हर बेटे की भावनाओं का अपमान है। भारतीय संस्कृति और लोकतांत्रिक मर्यादा की सारी सीमाएँ लांघकर कांग्रेस और आरजेडी ने जो विषाक्त वातावरण बनाने का प्रयास किया है, उसे 140 करोड़ भारतीय कभी माफ़ नहीं करेंगे।
सांसद रावत ने कांग्रेस और आरजेडी के इस अमर्यादित आचरण की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राजनीति में असहमति हो सकती है, परंतु मर्यादा और संस्कारों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।