उत्तराखंड : ऊधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी त्यौहार पर संवदेनशील मोबाइल टावरों पर लहरा दिए इस्लामिक झंडे

0
119

क्रांति मिशन ब्यूरो

रूद्रपुर (ऊधम सिंह नगर)। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी त्यौहार पर मुस्लिम युवकों का जोश इतना अधिक है कि तराई क्षेत्र के ऊंचे ऊंचे मोबाइल टावर्स पर चढ़ कर हरे इस्लामिक झंडे लहरा दिए। खास बात ये है कि मोबाइल टावर्स पर चढ़ना प्रतिबंधित है। बावजूद इसके मुस्लिम युवकों ने अपने अपने गांवों में लगे इन टावर्स पर चढ़ कर झंडे लगा दिए और प्रशासन खामोश रहा। बड़ा सवाल ये है कि आखिर इन झंडों को लगाने वालो को प्रशासन और मुस्लिम समाज के मौलवियों ने उन्हें रोका क्यों नहीं ?

उल्लेखनीय है कि मोबाइल सेवाओं को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना गया है। खास तौर पर मोबाइल टावर्स में लगे संचार उपकरणों को और भी सतर्कता की जरूरत रहती आई है।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पर्व 5 सितंबर को मनाया जाना है इससे पहले उधम सिंह नगर के विभिन्न कस्बों में उत्साह का माहौल है और मुस्लिम परिवारों ने अपने घरों में हरे इस्लामिक झंडे लहराए है जिनमें चांद तारे के साथ साथ मक्का मदीना की तस्वीर अंकित है।
खासतौर पर सूफ़ी और बरेलवी मुस्लिम समुदाय इसे बड़े उत्साह से मनाते हैं। यह दिन पैग़ंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस की याद में मनाया जाता है। साल 2025 में यह त्योहार 12 रबी-अल-अव्वल, 1447 हिजरी को आया है।

बरहाल बाजपुर काशीपुर क्षेत्र के कस्बों में ऊंचे मोबाइल टावर्स पर लगे इस्लामिक झंडे आते जाते लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहे है, साथी ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे है।