Big News : मुख्यमंत्री धामी ने कपकोट पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया … प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उन्हें हर सम्भव सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया

0
31

क्रांति मिशन ब्यूरो

कपकोट (बागेश्वर)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपकोट, बागेश्वर पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उन्हें हर सम्भव सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत व पुनर्वास कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए। प्रत्येक प्रभावित परिवार तक त्वरित राहत सामग्री पहुंचे, पुनर्वास प्रक्रिया भी पारदर्शी एवं समयबद्ध हो तथा किसी भी जरूरतमंद को सहायता से वंचित न रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने प्रत्येक प्रभावित तक त्वरित राहत और पारदर्शी पुनर्वास सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

इससे पूर्व सीएम धामी ने धराली (उत्तरकाशी), पौड़ी, चमोली, चंपावत सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी सबसे पहले पहुंचकर राहत-बचाव कार्यों का नेतृत्व किया। राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है — पुनर्वास और पुनर्निर्माण में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान विधायक सुरेश गढ़िया भी उपस्थित रहे।