Big News : सीएम धामी ने काशीपुर स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था… कीर्तन दरबार में हुए शामिल… मुख्यमंत्री ने संगत के साथ मिलकर साझा किया आध्यात्मिकता और एकता का संदेश

0
12
  • सीएम ने श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को बताया आज के समाज के लिए मार्गदर्शक

क्रांति मिशन ब्यूरो

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर द्वारा आयोजित कीर्तन दरबार में हुए शामिल। सीएम धामी ने संगत के साथ मिलकर साझा किया आध्यात्मिकता और एकता का संदेश। मुख्यमंत्री ने श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को बताया आज के समाज के लिए मार्गदर्शक।

मुख्यमंत्री ने कहा दिव्य कीर्तन दरबार में  गुरुबाणी की मधुर ध्वनि में आत्मीय शांति के अनुभव के साथ इस पावन अवसर पर संगत के बीच आकर आध्यात्मिक ऊर्जा और एकता का अविस्मरणीय भाव महसूस हुआ। उन्होंने कहा श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ हमें सत्य, सेवा और समरसता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। वाहेगुरु से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी पर सदैव उनकी कृपा बनी रहे और हम उनके बताए मार्ग पर चलते रहें।