क्रांति मिशन ब्यूरो
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार के कोतवाली लक्सर क्षेत्र में लक्सर बालावाली मार्ग पर एक पिकअप वाहन ने एक गाय को टक्कर मार दी। जिससे गाय की मौके पर मौत हो गई गुस्साये ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को घेर लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो आगे भी नहीं चल सका। ग्रामीणों के मुताबिक टेंपो में प्रतिबंधित मांस भरा था। इस बीच गुस्साए एक ग्रामीण द्वारा टेंपो में आज भी लगा दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया। इस पर एसपी देहात व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान जमकर पथराव हुआ और टेंपो को आपके हवाले कर दिया गया। सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और हालात तनावपूर्ण हो गए । पुलिस ने गौवंश मांस के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस हंगामा व करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे एक टेंपो प्रतिबंधित मांस से लदा हुआ लक्सर की ओर से बालावाली बिजनौर की ओर जा रहा था। लेकिन वह जैसे ही डुमनपुरी गांव के निकट पहुंचा तो टेंपो ने एक गाय को टक्कर मार दी। जिससे गाय के मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसी बीच सड़क पर दौड़ लगा रहे कई युवक मौके पर आ गए और उन्होंने टेंपो चालक व उसके एक साथी को पकड़ लिया। उन्हें ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और जब उन्होंने टेंपो की तलाशी ली तो टेंपो में पीछे मांस भरा हुआ था। जिसमें बर्फ लगी हुई थी। मांस देखकर ग्रामीणों का गुस्सा और भडक गया। इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने संरक्षित पशुओं का मांस बताते हुए दूसरे राज्य में इसकी तस्करी करने की बात कहते हुए जमकर हंगामा किया। फिर क्या था हालात बेकाबू हो गए और पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन ग्रामीणों के गुस्से के आगे पुलिस की एक नहीं चली देखते ही देखे कई थानों की पुलिस मौके पर आ गई एक व्यक्ति ने टेंपो को आग के हवाले कर दिया और पथराव शुरू हो गया स्थिति बिगड़ती देख एसपी देहात शेखर चंद सुयाल व सीओ नताशा सिंह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों को शांत किया।
इस दौरान पुलिस ने लाठियां प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रण में किया। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि कि हंगामा और पथराव करने वालों के खिलाफ भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
लक्सर। पिकअप वाहन में प्रतिबंधित मांस का टेंपो ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के बाद लक्सर बालावाली मार्ग पर दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालात बिगड़े देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। कुछ ग्रामीण तो अपने वाहनों को वापस मोड़ कर ही घर को चले गए तो कुछ घटना को देखने के लिए मौके पर ही खड़े रहे। इस बीच काफी भीड़ जमा हो गई। टेंपो को रास्ते से हटाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया तब हालत काबू हुए।