कुमाऊंनी, गढ़वाली व जौनसारी वेशभूषा में प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया

0
177
  • हर्षोल्लास से मनाया गया स्थापना दिवस

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। शिखर स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति द्वारा सीनियर सीटिजन हाल प्रेमनगर में संस्था का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अजय पैन्यूली की धर्मपत्नी किरन पैन्यूली थी। विशिष्ट अतिथि बीडीसी मेंबर अर्चना क्षेत्री, क्षेत्र पंचायत सदस्य वंदना रहे। प्रतियोगिता को जज करने के लिए सरिता रावत और गीता रावत थीं।

कार्यक्रम कुमाऊंनी, गढ़वाली व जौनसारी वेशभूषा में किया गया। प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता में अर्चना रौतेला, नीलम ध्यानी, ज्योति ने प्रथम, पुष्पा भट्ट, स्वाति भट्ट ने द्वितीय और हंसा धामी, रीना थापा, मधुबाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था की अध्यक्ष धना वाल्दिया ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।

कार्यक्रम में धना वाल्दिया, गीता कार्की, लीला खडायत, ममता गुरूंग, सुनीता तिवारी, अनीता थापा, ईष्मा रावत, मोहनी कन्याल, पूजा भण्डारी, गीता रावत, सरिता रावत, पुष्पा भट्ट, लक्ष्मी सेमवाल, हंसा धामी, पूनम डबराल, कृष्णा ब्रजवाण, आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।