दीपावली पर विश्व शांति और मानव कल्याण हेतु हवन का आयोजन

0
16

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। राजपुर रोड स्थित विश्व संवाद केंद्र में दीपावली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में विश्व शांति एवं मानव कल्याण की भावना से हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धनंजय जी ने उपस्थित स्वयंसेवकों को आगामी पंच दिवसीय दीप पर्व महोत्सव की अनंत हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पांच दिवसीय दीप महोत्सव सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि, आत्मसंतोष, शांति, स्फूर्ति और ऊर्जा लेकर आए तथा सभी के जीवन में मंगल और कल्याण का संदेश दे।

धनंजय जी ने सभी से आग्रह किया कि इस दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करें और देश की आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी अपनाना ही सच्चे अर्थों में राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है।”

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने विश्व शांति, मानव कल्याण और समाज में सद्भाव की स्थापना के लिए सामूहिक संकल्प लिया। हवन पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को दोहराया गया।

कार्यक्रम में महानगर संघचालक चन्द्रगुप्त विक्रम, क्षेत्र समरसता प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल, प्रांत प्रचार प्रमुख संजय जी, विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, सचिव राजकुमार टोंक, विभाग प्रचारक धनंजय जी, विभाग सह कार्यवाह अरुण समेत अनेक स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित रहे।