-
लोगों के खिले चेहरे और उत्साह क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव की कहानी बयान कर रहे हैं : सीएम
क्रांति मिशन ब्यूरो
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरोवर नगरी नैनीताल में प्रातःकाल भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और युवा साथियों से भेंट कर उनके विचार और सुझाव सुने। इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों, जनहितकारी योजनाओं पर उनका फीडबैक भी लिया। मुख्यमंत्री ने कहा लोगों के खिले चेहरे और उत्साह क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव की कहानी बयान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार जनभागीदारी के इसी संकल्प के साथ निरंतर बेहतर शासन, पारदर्शिता और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।








