उत्तराखंड : दून सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज मिलने से आस्ट्रेलियाई नागरिक हुआ खुश .. सोशल मीडिया में बेहतर उपचार की जानकारी मिलने पर मोतियाबिंद का आपरेशन करने पहुंचा … आंख सही हुई तो धामी सरकार को कहा थैंक्यू

0
16

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। दून सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज मिलने से आस्ट्रेलियाई नागरिक हुआ खुश .. सोशल मीडिया में बेहतर उपचार की जानकारी मिलने पर मोतियाबिंद का आपरेशन करने पहुंचा … आंख सही हुई तो धामी सरकार को कहा थैंक्यू।

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का उत्तराखंड को विश्व-स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ देने का वादा अब सच होता नज़र आ रहा है! राज्य तेज़ी से बेहतर चिकित्सा सेवाओं की ओर बढ़ रहा है।”
अनिल राणा, ऑस्ट्रेलियन नागरिक तथा व्यापारी, – Citizen Of Australia (New South Wales) 51 Year Male
Birth place Mana village Chamoli hai inka
दाहिनी आंख में मोतियाबिन्द की शिकायत होने पर देहरादून में हॉस्पिटल के बारे में पता किया।‌ सोशल मीडिया तथा देहरादून के दोस्तों की सलाह पर Dr Sushil Ojha ; Professor and Unit Head से ऑपरेशन कराने के बारे में सलाह मिली। साथ ही यह भी पता चला की नेत्र रोग विभाग आधुनिक उपकरणों से मौजूद है। मात्र 2.2mm incision से ऑपरेशन बिना injection के ड्रॉप से ही सुन्न करके किए जाते हैं।

अनिल राणा ने बताया कि सब कुछ पता करके मैंने शुक्रवार 02.12.25 को दून चिकित्सालय में डॉक्टर सुशील ओझा को दिखाया। जरूरी जांचों के बाद मुझे पहली बार Sugar Diabetis Mellitus बीमारी का पता चला।‌ शुगर के लिए बहुत अच्छे प्रोफेसर And सीनियर Physician DR KC Pant ने द्वारा दवाइयाँ शुरू करके मेरा ऑपरेशन सफलता पूर्वक 05.12.25 को किया गया। पिछली बायीं आंख का ऑपरेशन मैंने ऑस्ट्रेलिया के Royal Vicotian Eye and Ear Hospital Melbourne Australia हॉस्पिटल में करवाया था। मुझे उससे भी कम problem दून हॉस्पिटल में हुयी। मैं उत्तराखंड सरकार को भी विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा देने के लिए बधाई देता हूँ‌।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि भविष्य में दून चिकित्सालय में मेडिकल Excellence बनाने पर भी कार्य करने के लिए विचार किया जा रहा है। निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. अजय आर्य ने टीम को बधाई दी साथ ही यह भी बताया की दून मेडिकल कॉलेज को चिकित्सा क्षेत्र में अगले 5 वर्षों में SUPERSPECIALITY सुविधाओं से भरपूर करना है।

प्राचार्या डॉ गीता जैन ने बताया की नेत्र रोग विभाग को अपग्रेड किया जा रहा है। पर्दे का इलाज भी शुरू है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ R.S. बिष्ट व डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने टीम को बधाई दी।

सर्जरी की टीम में Dr Sushil Ojha; Dr Neeraj Saraswat, Dr DIVYA KHANDURI, Dr ISHAN SINGH, Dr VANSHIKA Brother शैलेश राणा, Sister वाणी मौजूद रहे।