- टाइगर और हाथियों के मामले में उत्तराखंड की स्थिति काफी बेहतर
- हाथियों के मामले में भी देश में तीसरा नंबर है राज्य का
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड में टाइगर और हाथियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा मानव-वन्य जीव के बीच संघर्ष कम करने और टाइगर, हाथियों के संरक्षण के लिए हमारी सरकार मजबूती से काम कर रही है। उनियाल ने मीडिया से अनौपचारिक वार्ता में बताया कि देश में सर्वाधिक टाइगर कार्बेट रिजर्व में हैं… उन्होंने कहा खुशी की बात है कि टाइगर के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में हमारा उत्तराखंड है। हाथियों की संख्या के मामले में भी हम काफी आगे हैं। देश में तीसरा नंबर है हमारे राज्य का।