Big News : उत्तराखंड को पहली महिला मुख्य सचिव मिलीं, आईएएस राधा रतूड़ी को सीएम धामी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

0
64
  • धामी सरकार के जनहित के कामों को बेहतर और ससमय क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी अब नवनियुक्त आईएएस राधा रतूड़ी के कंधे पर

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईमानदार और स्वच्छ छवि की आईएएस राधा रतूड़ी को प्रदेश की मुख्य सचिव बना दिया है। धामी सरकार के जनहित के कामों को बेहतर और ससमय क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी अब नवनियुक्त आईएएस राधा रतूड़ी के कंधे पर है।

उत्तराखंड को पहली मुख्य सचिव मिल गई हैं। 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव बन गईं हैं। वर्तमान मुख्य सचिव संधु आज रिटायर हो रहे हैं। बता दें राधा रतूड़ी के पति अनिल रतूड़ी प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं।

शासन से जारी हुआ आदेश 

महोदया,

उत्तराखण्ड शासन

अर्द्ध०शा०प०सं०: 15 /XXX-1-2024 उत्तराखण्ड शासन

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 देहरादूनः दिनांक 31 जनवरी, 2024

शासन द्वारा जनहित में आपको मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।

अनुरोध है कि कृपया नवीन पदभार अविलम्ब ग्रहण करने का कष्ट करें।
सादर,

भवदीय, (शैलेश बगौली)