धर्म कर्म : देहरादून में पहली बार नंदादेवी उत्सव … उत्तराखंड की आराध्य भगवती की पूजा के लिए आज से कार्यक्रम शुरू

0
35
  • अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, रानीखेत, भवाली आदि कुमाऊं के कई स्थानों में मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण और डोला भ्रमण कार्यक्रम किया जाता है उसी तरह से तैयार होगा मां का डोला : बबीता शाह 

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। कुमाऊं की सुप्रसिद्ध और उत्तराखंड की आराध्य भगवती मां नंदा देवी का उत्सव देहरादून में भी आयोजित हो रहा है। कुर्मांचल परिषद, गढ़ी शाखा द्वारा देहरादून में पहली बार नंदादेवी उत्सव मनाया जा रहा है।

कुर्मांचल एवं सांस्कृतिक परिषद की गढ़ी शाखा की सचिव बबीता साह लोहनी ने बताया कि 28 अगस्त, यानी आज बृहस्पतिवार को मां की मूर्ति बनाने हेतु कदली वृक्ष लाए जाएंगे। 29 और 30 अगस्त को मां नंदा सुनंदा देवी की मूर्ति निर्माण का कार्य किया जाएगा।
31 अगस्त को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, पूजा, हवन, कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शाह ने बताया कि 1 और सितंबर को मां की पूजा होगी और कीर्तन होगा। 3 सितंबर को मां का डोला भ्रमण के बाद विसर्जित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम अरण्य विहार, कौलागढ़ में संपन्न होंगे।

बबीता शाह ने बताया कि कुमाऊं की सुप्रसिद्ध और उत्तराखंड की देवी मां नंदा का यह भव्य कार्यक्रम पहली बार देहरादून में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, रानीखेत, भवाली आदि कुमाऊं के कई स्थानों में मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण और डोला भ्रमण कार्यक्रम किया जाता है उसी तरह से हम लोग भी इस डोला को तैयार कर रहे हैं।